Wednesday, January 5, 2011

मुन्नी की बदनामी

मुन्नी की बदनामी

चारों तरफ मुन्नी की बदनामी के चर्चे हैं. न्यू इयर पार्टी हो या मैरिज, हर जगह मुन्नी ही बदनाम हो रही है. मुझसे मुन्नी की ये बदनामी देखी नहीं जाती. जब भी मै मुन्नी को बदनाम होते देखता हूं तो लगता है कि यह अन्याय बेचारी मुन्नी के साथ ही क्यूं..साल 2010 भी कम बदनाम तो नही रहा..
इस साल...........
1- न्यूक्लियर बिल पर सरकार हुयी बदनाम
2- कामनवेल्थ में इंडिया बदनाम
3- आदर्श घोटाले मे चौहान बदनाम
4- राजा के चक्कर में प्रधानमंत्री बदनाम
5- संसद रोककर विपक्ष बदनाम
6- कर्नाटक में भाजपा बदनाम
7- बिहार में लालू बदनाम
8- पार्टी में राहुल बदनाम
9- दुनिया भर में अमेरिका बदनाम और
10- विकीलीक्स के असान्जे को उनकी ही गर्लफ्रेंडस् ने बदनाम कर दिया.
...................................................................तो मुन्नी यू आर सेफ नाऊ


आलोक दीक्षित
पत्रकार
जागरण ग्रुप

No comments:

Post a Comment

यहां खोजें