मेरी सबसे अच्छी बात
कि मै दुखी रहता हूँ
सोचता हूँ तो लगता है कि आहा क्या बात है !
वाह मजा आ गया कि मै दुखी रहता हूँ .
समझ पाना कठिन है
मगर सोंचो
अरे अगर खुश रहता तो क्या समझ पाता
कि दुनिया दुखी कैसे रहती है ?
माना कि किसी मूवी में देख लेता या किसी कहानी में पढ़ लेता कि
दुखी ऐसे हुआ जाता और कुढा ऐसे जाता है
या कुत्ता वैसे बन जाया जाता है
मगर बिना कुत्ता बने ये समझ पाना तो एकदम पोसिबल नहीं था ना !
अब जब भी कोई कहता है कि वो दुखी है
तो मै बड़ा खुश हो जाता हूँ
अरे सोरी मेरा मतलब है कि दुखी हो जाता हूँ
और लगता है जिंदगी में हर चीज काम आती है
कुता बनना भी .
No comments:
Post a Comment